निशान यात्रा के उपलक्ष्य में सूतापट्टी के श्री श्याम मंदिर से दसवें दिन शनिवार काे निकली प्रभातफेरी श्री सालासर हनुमान मंदिर पहुंची। इस दाैरान श्याम भक्ताें ने पूरे रास्ते में अबीर-गुलाल के साथ फूलाें व इत्र की हाेली खेली। जगह-जगह अातिशबाजी भी की गई। लाेगाें ने श्याम भक्ताें का स्वागत किया। प्रभातफेरी काे जगदीश बंका ने रवाना कराया। इस माैके पर उन्हाेंने भजन गायक सतीश पांडेय को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहां से भजन गायक मनीष पांडेय व संजय माराेदिया के नेतृत्व में श्याम भक्त भजन गाते सूतापट्टी से निकले अाैर बैंक रोड, कंपनीबाग, भारत माता पार्क व बैंक रोड होते हुए श्रीसालासर हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां मंदिर परिवार की ओर से पुरुषोत्तम पोद्दार, पवन बंका, विजय क्याल, गोलू चाचान व निखिल केडिया समेत अन्य लाेगाें ने फूलाें व इत्र की वर्षा से भव्य स्वागत किया। वहां से लाैटकर प्रभातफेरी फिर श्याम मंदिर पहुंची जहां दीप कंदोई, हिमांशी अग्रवाल व निधि चाचान ने स्वागत किया। इस माैके पर सज्जन सुरेका, श्याम सुंदर चाचान, आयुष चाचान, पीयूष चाचान, राधा बंका, मधु बारोलिया, भावना टेकरीवाल, रानू चूरीवाल, पूजा शर्मा, नवीन सरावगी, नवीन चाचान अादि उपस्थित थे।
इधर, रंगीलाे फागुनाेत्सव के उपलक्ष्य में रविवार काे निकलने वाली निशान शाेभा यात्रा काे लेकर शनिवार काे मुजफ्फरपुर क्लब परिसर में विधि-विधान से निशान पूजा की गई। जिसमें आचार्य अमर पांडेय के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किशन तुलस्यान एवं रेखा तुलस्यान ने बाबा की ज्योति जलाई। इसके बाद मंदिर के मुख्य निशान की पूजा-अर्चना गोपाल ढ़ंढारिया एवं प्रेम देवी ढंढारिया ने संयुक्त वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की।
शाेभा यात्रा से पूर्व शनिवार को विधि-विधान से हुई निशान पूजा
रविवार काे मुजफ्फरपुर क्लब से सुबह 8.30 बजे धूमधाम से निशान शाेभा यात्रा निकाली जाएगी। जो सरैयागंज टावर, छाता बाजार, गरीबनाथ मंदिर, सोनारपट्टी, पुरानी बाजार, प्रभात सिनेमा चौक, छोटी कल्याणी, हरिसभा चौक, बड़ी कल्याणी, मोतीझील, संतोषी माता मंदिर, इस्लामपुर व नवयुवक समिति ट्रस्ट के रास्ते सूतापट्टी व बैंक रोड होते श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी। दर्जनाें रथ व बैंडबाजे के साथ हजाराें श्रद्धालु यात्रा में शामिल रहेंगे। मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि 14 मार्च की रात्रि मंदिर में संपूर्ण कीर्तन का आयोजन हाेगा। वहीं, 56 भाेग, माखन भाेग लगाने के साथ श्री श्याम प्रभु से केसर, चंदन व फूलाें की हाेली खेली जाएगी। 15 मार्च मंगलवार की दाेपहर 1 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
Source : Dainik Bhaskar