पटना और मुजफ्फरपुर सहित राज्यभर के मौसम में शुक्रवार को मौसम में बदलाव संभावित है। राज्य के 13 जिलों में इसका ज्यादा असर रहेगा। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को आंधी पानी और मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है उनमें पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिले शामिल हैं। शुक्रवार को इन जिलों में कुछ जगहों पर 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की तेज आंधी चल सकती है। मौसमविदों के अनुसार दक्षिण पश्चिम राजस्थान व उसके आसपास एक चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है। इसके प्रभाव से मौसम में बदलाव संभावित है।