सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसका तीसरा मुकाबला आज (28 नवंबर) गुवाहाटी में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले के दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
यदि आज का मैच भी जीत लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लेंगे. इसके बाद बाकी बचे 2 मैच भी जीतकर क्लीन स्विप कर ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का बदला लेने का भी सुनहरा मौका रहेगा.
आखिरी दो मैचों के लिए होगी अय्यर की वापसी
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद श्रेयस अय्यर को एक हफ्ते का आराम दिया गया था, लेकिन रायपुर और बेंगलुरू में होने वाले आखिर दो मुकाबलों के लिए वह टीम में वापसी करेंगे और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. इसका मतलब ये भी है कि अय्यर को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी.
शुरुआती दो मुकाबलों में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम बारसापारा स्टेडियम पर भी अपना दबदबा बनाना चाहेगी जहां की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजी की अनुकूल होती है.
40 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंच सकते हैं
इस मुकाबले के लिए 40 हजार दर्शकों के स्टेडियम में आने की उम्मीद है और उन्हें भारत के प्रतिभावान बल्लेबाजी क्रम से एक बार फिर दबदबे वाली बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. भारतीय बल्लेबाज शुरुआती दो मैच में 36 चौके और 24 छक्के जड़ चुके हैं.
स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा जैसे ऑस्ट्रेलिया के कुछ सीनियर खिलाड़ी 9 हफ्ते से अधिक समय से भारत में हैं और अब उन पर थकान का असर दिखने लगा है. उन्हें अगली सीरीज से पहले आराम की जरूरत होगी. ये चारों अगले महीने बिग बैश लीग (BBL) में खेलेंगे.
Yashasvi Jaiswal receives the Player of the Match award for his solid opening act with the bat 👏👏#TeamIndia complete a 44-run win over Australia in the 2nd T20I 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/nwYe5nOBfk#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/smMRxGogSy
— BCCI (@BCCI) November 26, 2023
टॉप ऑर्डर ने शुरुआती दो मैच में अच्छा प्रदर्शन किया
भारतीय बैटिंग के टॉप ऑर्डर ने शुरुआती दो मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है. यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और कप्तान सूर्यकुमार यादव अर्धशतक जड़ने में सफल रहे हैं. वर्ल्ड कप के दौरान लगभग साढ़े पांच हफ्ते बेंच पर बिताने के बावजूद ईशान किशन अच्छी लय में दिखे और उन्होंने लगातार दो अर्धशतक जड़े हैं.
रिंकू सिंह दोनों मैचों में निचले क्रम में उम्दा पारियां खेलकर इस प्रारूप में फिनिशर की भूमिका पर खरे उतरने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी नजरें टी20 वर्ल्ड कप से पहले छठे स्थान पर अपनी जगह पक्की करने पर टिकी हैं.
भारत के पिछले सभी 12 टी20 मैच खेलने वाले तिलक वर्मा पहले दो मैच में सिर्फ 12 गेंदें खेल पाए हैं. वर्मा पहले मैच में 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें नंबर पर उतरे और दो चौकों की मदद से 10 गेंद में 12 रन बनाए. तिरुवनंतपुरम में दूसरे टी20 में रिंकू को उनसे ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और वर्मा सिर्फ दो गेंदें खेले.
टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर भारी है भारतीय टीम
यदि दोनों ही टीमों का एकदूसरे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें भारतीय टीम भारी नजर आती है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें भारतीय टीम को 17 में जीत मिली है. जबकि 10 मैच हारे और एक मुकाबला बेनतीजा रहा.
कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय टीम का अपने घर में भी रिकॉर्ड दमदार ही रहा है. दोनों टीमों के बीच भारतीय जमीन पर अब तक 12 मुकाबले खेले गए, जिसमें से 8 में भारत ने जीत दर्ज की है. जबकि 4 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.
टी20 इंटरनेशनल में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच: 28
भारत जीता: 17
ऑस्ट्रेलिया जीता: 10
बेनतीजा: 1
भारत में दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच: 12
भारत जीता: 8
ऑस्ट्रेलिया जीता: 4
अय्यर के लिए इस प्लेयर को कर सकते हैं बाहर
यह देखना रोचक होगा कि क्या कप्तान सूर्यकुमार रायपुर में अगले मुकाबले के लिए अय्यर के टीम से जुड़ने से पहले खुद बल्लेबाजी क्रम में नीचे आकर वर्मा को अधिक गेंद खेलने का मौका देते हैं या नहीं. भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में 208 रन खर्च करने के बाद दूसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन किया.
पहले दो मैच में खाली गेंद की संख्या में अधिक फर्क नहीं था, लेकिन दूसरे मैच में ओस के बावजूद भारतीय गेंदबाज बाउंड्री की संख्या में कटौती करने में सफल रहे. भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में 45, जबकि दूसरे मैच में 44 खाली गेंदें फेंकीं.
भारत के खिलाफ पहले मैच में 24 चौके लगे, जबकि दूसरे मैच में यह संख्या आधी रह गई. विशाखापत्तनम में जोश इंग्लिस और स्टीव स्मिथ के खिलाफ काफी रन लुटाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे मैच में तीन विकेट चटकाकर मजबूत वापसी की. अर्शदीप सिंह ने भी डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया.
A win by 44 runs in Trivandrum! 🙌#TeamIndia take a 2⃣-0⃣ lead in the series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/nwYe5nOBfk#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sAcQIWggc4
— BCCI (@BCCI) November 26, 2023
सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा.
Source : Aaj Tak