जेपी गंगा पथ (गंगा एक्सप्रेस-वे) पर लोगों को टोल टैक्स नहीं देना होगा। टोल टैक्स नहीं वसूलने के संबंधित प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग द्वारा कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजने की तैयारी है। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही टोल टैक्स नहीं वसूलने पर मुहर लग जाएगी।
राज्य सरकार गंगा के किनारे दीघा से दीदारगंज तक 20 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण करा रही है। दीघा से गायघाट तक आवागमन भी चालू हो गया है। तीसरे चरण में पटना घाट तक मार्च में और चौथे चरण का काम पूरा होने पर दीदारगंज तक जुलाई में आवागमन चालू करने की योजना है। दीघा से दीदारगंज तक आवागमन चालू करने के बाद दो जगहों पर टोल टैक्स वसूलने की योजना थी। जिसमें पहले टोल प्लाजा का निर्माण एलसीटी घाट और दूसरे का निर्माण दीदारगंज के पास होना था। एलसीटी घाट के समीप टोल प्लाजा का निर्माण भी शुरू हो गया है।
Source : Hindustan