बिहार में इस साल छठ महापर्व के अवसर पर पर्यटन उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों को छठ पर्व की महत्ता से रूबरू कराया जाएगा। इस मौके पर बिहार के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराते हुए उन्हें छठ की सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव दिलाया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इस विशेष आयोजन की तैयारियों की शुरुआत कर दी है और जल्द ही इसे धरातल पर लाया जाएगा।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने शुक्रवार को पटना में एक प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छठ पर्व के लिए विशेष टूर पैकेज तैयार किया जा रहा है, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक बिहार के प्रसिद्ध सूर्य मंदिरों और गंगा घाटों पर इस महापर्व के दौरान होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों को देख सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस अवसर पर साफ-सफाई और आपसी सौहार्द्र के माहौल के जरिए बिहार की सकारात्मक छवि को बढ़ावा दिया जाएगा।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि राज्य में विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले वर्ष 5.46 लाख विदेशी पर्यटक बिहार आए थे, और इस साल जुलाई तक यह संख्या 2.67 लाख तक पहुंच चुकी है। ऐसे में पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी बढ़ गई है कि वह पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें। सरकार के द्वारा पर्यटन स्थलों के विकास के लिए लगभग 510 करोड़ रुपये की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें से 135 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी भी मिल चुकी है। इसके साथ ही राज्य में तीन नए फाइव स्टार होटलों के निर्माण की भी स्वीकृति दी गई है, जो बिहार के पर्यटन ढांचे को और मजबूत करेंगे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD