INDIA
चलते वाहन की चाबी नहीं निकाल सकती पुलिस, सिर्फ इनका है चालान करने का अधिकार

इन दिनों अगर आप अपने दो पहिया वाहन से किसी चेकिंग प्वॉइंट के सामने से गुजर रहे हैं और ऐसे में कोई पुलिसकर्मी आपको चेकिंग के लिए रोकने के लिए हाथ पकड़ता है या फिर चलती गाड़ी से चाबी खींचने का प्रयास करता है। तो बता दें, यह गलत है। आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। बता दें, सामान्य परिस्थितियों में ट्रैफिक पुलिस को सिर्फ इतना ही अधिकार है कि वह आपको इशारा करके रोक सकते हैं। इसके अलावा वह किसी भी तरह आपसे जबरदस्ती नहीं कर सकते।
शहर में वाहन चलाने वालों के लिए जब भी यातायात नियमों के पालन की बात होती है तो सबसे पहले चालान की बात होती है। पर कुछ नियम ऐसे भी होते हैं जो वाहन चलाने वालों की मदद के लिए भी हैं। इन नियमों की जानकारी भी वाहन चालकों को उतना ही होना जरूरी है जितना कि चालान की रकम। सड़कों पर आप वाहन चला रहे हैं तो सबसे ज्यादा झगड़े पुलिस के चलती गाड़ी से जबरन चाबी खींचना या हाथ पकड़कर रोकने की घटनाओं से सामने आता है, जिससे वाहन चालक दुघर्टना ग्रस्त भी हो सकता है।
सामान्य हालात में यह नहीं कर सकती पुलिस
– चलती गाड़ी से चाबी खींचकर आपको नहीं रोक सकती।
– सामने से आते वाहन को रोकने के लिए चलते वाहन पर चालक का हाथ नहीं पकड़ सकती।
– चार पहिया वाहन के सामने अचानक बैरीकेड्स नहीं लगा सकती।
आप कर सकते हैं शिकायत
यदि सड़क पर चाबी खींचकर या दबाव देकर पुलिस जवान या ट्रैफिक वार्डन आपको रोकते हैं तो वाहन चालक के पास अधिकार होता है कि वह वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी शिकायत कर सकते हैं।
कौन कर सकता है वाहन चालक पर चालान
शहर में अक्सर देखा होगा कि सिपाही या हवलदार या असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मी हाथ में चालान का कट्टा लेकर कार्रवाई करते रहते हैं। पर यहां भी आपको अपने अधिकारों को जानना जरूरी है। यदि किसी भी चेकिंग प्वॉइंट पर सब इंस्पेक्टर या उससे ऊपर का अधिकारी आप पर चालान करता है तो यह ठीक है।
पर सब इस्पेक्टर से नीचे की रैंक के पुलिसकर्मी कहीं भी चालान नहीं काट सकते हैं। इसलिए जरूरी होता है कि ऐसे चेकिंग प्वाइंट जहां पर ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को यातायात के नियम पूरे न करने पर चालान की कार्रवाई कर रही है। वहां इंचार्ज में सब इंस्पेक्टर या उससे ऊंची रैंक के अधिकारी का होना जरूरी है।
BIHAR
राबड़ी देवी ने है’दराबाद पु’लिस को सराहा, कहा- बिहार में भी इस तरह के ए’नकाउंट’र की जरुरत है

है’दरा’बाद में गैं’गरेप के चारों आ’रोपियों को पु’लिस ने मु’ठभेड़ में मौ’त की नींद सुला दिया. एन’काउंटर से पूरे देश में खुशी का माहौल बना हुआ है. कहीं लोग केक का’ट रहे हैं तो कहीं पुलिस के ऊपर फूलों की बारिश कर रहे हैं. इस एन’काउं’टर का बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हैद’राबाद में जो हुआ वह निश्चित रूप से अप’राधियों के खि’लाफ एक नि’वारक के रूप में काम करेगा, हम इसका स्वागत करते हैं. बिहार में भी महिलाओं के खि’लाफ अ’पराधों के मा’मले बढ़ रहे हैं. लेकिन यहां राज्य सरकार सु’स्त है और कुछ नहीं कर रही है.
राबड़ी देवी ने लगातार दो ट्वीट किये हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में बला’त्कारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संरक्षण प्राप्त है. यह आरोप बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार के ऊपर लगाया है. राबड़ी देवी ने कहा है कि बला’त्कार जैसे ज’घन्य अ’पराध करने वालों को समय सीमा के अंदर कानून के तहत स’जा मिलनी चाहिए. राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर आ’रोप लगाया है कि मुजफ्फरपुर में 34 मा’सूम लड़कियों के साथ जन’बलात्कार करने वाले आ’रोपियों को नीतीश कुमार ने संरक्षण देते हुए बचाया है.
Rabri Devi,RJD on Telangana encounter: What happened in Hyderabad will act as a deterrent against criminals surely, we welcome this. In Bihar as well, cases of crimes against women are increasing. The state Govt here is lax and doing nothing. pic.twitter.com/5yMP5e0Han
— ANI (@ANI) December 6, 2019
आपको बता दें कि हैदराबाद पुलिस को 7 दिन की सभी आरोपियों की कस्टडी मिली थी. इसी दौरान पुलिस सीन को रिक्रिएट करने के लिए आरोपियों को उसी जगह ले गई, जहां उसके साथ हैवानियत हुआ था. पुलिस के अनुसार सीन रिक्रिएट करने के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया और वहां से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई और हैदराबाद पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया.
बलात्कार जैसा जघन्य अपराध करने वालों को निश्चित रूप से तय समय सीमा के अंदर क़ानूनन सज़ा मिलनी चाहिए।
बिहार में ऐसा घिनौना कार्य करने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। मुज़फ़्फ़रपुर में 34 मासूम लड़कियों के जनबलात्कार आरोपियों को सज़ा नहीं हुई है। CM ने आरोपियों को बचाया है।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) December 6, 2019
हैदराबाद एनकाउंटर मामले की एक तरह पूरे देश में सराहना की जा रही है तो कुछ लोगों ने एनकाउंटर पर सवाल भी उठाए हैं. सुप्रीम कोर्ट की वकील वृंदा ग्रोवर ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. वृंदा ग्रोवर ने कहा कि हैदराबाद एनकाउंटर करने वाली पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए.
बिहार में प्रतिदिन सैंकड़ों बलात्कार की घटनाओं के बारे में सुन व्यथित हो जाती हूँ। नेता से पहले माँ हूँ।
बिहार में सरकार पस्त, विधि व्यवस्था ध्वस्त और गुंडे-बलात्कारी मस्त है। अबतक मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह के आरोपियों को सज़ा नहीं मिली है।नीतीश कुमार से कोई काहे नहीं सवाल पूछता?
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) December 6, 2019
Input : Live Cities
INDIA
श’र्मनाक : है’दराबाद एन’काउंटर पर उठे सवाल, पु’लिस पर FI’R द’र्ज करने की मांग

है’दराबाद गैं’गरे’प-म’र्डर के’स में चा’रों आ’रोपियों के साथ हुए एनका’उंटर पर सवाल उ’ठने लगे हैं. सु’प्रीम को’र्ट की वकील वृंदा ग्रोवर ने पु’लिस पर मु’कदमा द’र्ज करने की मां’ग की. उन्होंने कहा कि पु’लिस पर मु’कदमा द’र्ज किया जानिए और पूरे मा’मले की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए. महिला के नाम में कोई भी पु’लिस एनका’उंटर करना गलत है.
Rekha Sharma, National Commission for Women on #Telangana encounter: As a common citizen I am feeling happy that this was the end we all wanted for them. But this end was supposed to be through the legal system. It should have happened through proper channels. pic.twitter.com/FISS5EVQyF
— ANI (@ANI) December 6, 2019
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ‘एनकाउंटर हमेशा ठीक नहीं होते हैं. इस मामले में पुलिस के दावे के मुताबिक आरोपी बंदूक छीन कर भाग रहे थे. ऐसे में शायद उनका फैसला ठीक है. हमारी मांग थी कि आरोपियों को फांसी की सजा मिले, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत. हम चाहते थे कि स्पीडी जस्टिस हो. पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत ही कार्रवाई होनी चाहिए. आज लोग एनकाउंटर से खुश हैं, लेकिन हमारा संविधान है, कानूनी प्रक्रिया है.’
Mayawati: Crimes against women are on the rise in Uttar Pradesh, but the state government is sleeping.Police here and also in Delhi should take inspiration from Hyderabad Police,but unfortunately here criminals are treated like state guests, there is jungle raj in UP right now pic.twitter.com/KeN53KCV4A
— ANI UP (@ANINewsUP) December 6, 2019
हैदराबाद पुलिस से सीख ले UP पुलिस
इस मामले में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि बलात्कारियों में दहशत पैदा करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीख लेनी चाहिए. मैं जब मुख्यमंत्री थी तब अपनी पार्टी के आरोपी लोगों को भी जेल भेजा था. उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस को अपना रवैया बदलना चाहिए.
बीजेपी ने की हैदराबाद पुलिस की तारीफ
वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ‘धन्यवाद हैदराबाद पुलिस, यह बलात्कारियों से निपटने का तरीका है. आशा है अन्य राज्यों की पुलिस आपसे सीख लेगी.’
क्या है पूरा मामला
हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस में चारों आरोपियों का शुक्रवार सुबह 3 से 6 बजे के बीच एनकाउंटर कर दिया गया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने क्राइम सीन रिक्रिएट के दौरान हमला कर दिया और हथियार छीनकर भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को मार गिराया.
INDIA
म’हिला डॉ’क्टर के पिता बोले- अब मिली बेटी को शांति

ते’लंगाना में रे’प कां’ड के चारों आ’रोपियों के ए’नकाउं’टर के बाद पी’ड़ित म’हिला डॉक्ट’र के पिता की प्र’तिक्रिया सामने आई है. डॉ’क्टर के पिता ने कहा कि अब मेरी बेटी की आ’त्मा को शां’ति मिली है. उन्होंने एएनआई से कहा, ”मेरी बेटी की मृ’त्यु को 10 दिन हो चुके हैं. मैं इसके लिए पु’लिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. अब मेरी बेटी की आ’त्मा को शां’ति मिली होगी.”
बता दें शुक्रवार को तड़के 3 बजे तेलंगाना म’र्डर के सभी आ’रोपियों का एन’काउंट’र कर दिया गया. पु’लिस का दावा है कि ये सभी आ’रोपी भाग’ने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान पु’लिस की ओर से हुई फा’यरिंग में सभी आरो’पी मा’रे गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के बाद पुलिस इन चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई थी ताकि ‘सीन ऑफ क्राइम’ (रिकंस्ट्रक्शन) की जांचने के लिए ले गई थी. लेकिन उनमें से एक आरोपी पुलिसकर्मी का हथियार छीन कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर यह आरोपी भाग जाते तो बड़ा हंगामा खड़ा हो जाता इसलिए पुलिस के पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था और जवाबी फायरिंग में चारो आरोपी मारे गए. माना जा रहा है कि इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस कमिश्नर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.
-
TRENDING1 week ago
अक्षय कुमार के गाने फिलहाल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम समय में 100 मिलियन व्यूज़ मिले
-
INDIA3 days ago
12वीं पास के लिए CISF में नौकरियां, 81,100 होगी सैलरी
-
OMG1 day ago
पति ने खुद की पढ़ाई रोककर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही पत्नी ने दूसरी शादी कर ली
-
MUZAFFARPUR1 week ago
मुजफ्फरपुर बैंक मैनेजर की ह’त्या करने पहुचे शूट’र की लो’डेड पिस्ट’ल ने दिया धो’खा, लोगो ने जम’कर पी’टा
-
INDIA6 days ago
डॉक्टर गैंगरे’प: पुलिस ने बताई उस रात की है’वानियत की कहानी
-
MUZAFFARPUR1 week ago
मुजफ्फरपुर में 8 ब’म मिलने से ह’ड़कंप, घर में छिपाकर रखा गया था ब’म
-
BIHAR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर पहुंची श्रीराम जानकी विवाह बरात का शंख ध्वनि के बीच भव्य स्वागत
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर का थानेदार नामी गुं’डा के साथ मनाता है जन्मदिन! केक काटते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल…खाक होगा क्रा’इम कंट्रोल?