कांवर यात्रा को लेकर शहर की 30 सड़कें व चौक-चौराहों पर चारों सोमवारी को लेकर रविवार व सोमवार को दोपहर तक ट्रैफिक बदला रहेगा। लोगों को रामदयालुनगर, अघोरिया बाजार, ओरिएंट क्लब, आमगोला, हरिसभा चौक, देवी मंदिर रोड, अमर सिनेमा रोड, छोटी कल्याणी व साहू रोड समेत 30 सड़कों से गुजरने के लिए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करना पड़ेगा।
कांवरियों की भीड़ को लेकर रविवार को कांवर यात्रा मार्ग पर गाड़ियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। रामदयालुनगर से लेकर सरैयागंज के बीच पड़ने वाले इलाकों के अलावा हरिसभा चौक वाया पानी टंकी चौक से अमर सिनेमा रोड को भी कांवरियां मार्ग में शामिल किया गया है। इससे मिठनपुरा, गोशाला व कच्ची सराय आदि इलाकों में जाने वाले राहगीरों को भी वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करना होगा।
कांवरियों की सुविधा व विधि व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने कांवर यात्रा में पड़ने वाले मार्ग पर छोटी-बड़ी गाड़ियों के आवागमन को पर रोक लगा दी है। यह रोक रविवार को दिन व रात के अलावा सोमवार को दोपहर तक लागू रहेगा। 17, 18, 24, 25 एवं 31 जुलाई के अलावा एक, सात व आठ अगस्त को कांवरिया पथ पर गाड़ियों के आवागमन पर रोक रहेगी।
● रामदयालुनगर- हरिसभा चौक कांवर मार्ग
● वैकल्पिक रास्ते- गन्नीपुर, सादपुरा, अतरदह व पंखाटोली
● हरिसभा चौक वाया पानी टंकी चौक अमर सिनेमा रोड कांवर मार्ग
● वैकल्पिक रास्ते- गोशाला रोड, कच्ची सराय व महाराजी पोखर
● छोटी कल्याणी, साहु रोड वाया पुरानी बाजार कांवर मार्ग
● वैकल्पिक रास्ते-गुदरी रोड, भारत माता लेन व केदारनाथ रोड
Source : Hindustan