रामदयालु नगर से कच्ची-पक्की तक 15 दिन ट्रैफिक बंद रहेगा। दरअसल,रामदयालु इलाके काे जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए अतरदह राेड में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का निर्माण होना हैं। इसके बन जाने के बाद एक दर्जन से अधिक मुहल्ले को जलजमाव से निजात मिलेगा। इस बाबत नगर आयुक्त नवीन कुमार व बुडकाे परियाेजना निदेशक अबुल कलाम आजाद ने गुरुवार काे निर्माण स्थल का जायजा लिया था। जिसके बाद 21 नवंबर से अगले 15 दिनों तक रामदयालु नगर से कच्ची-पक्की तक अतरदह मेन राेड में ट्रैफिक बंद करने का प्रशासन से अनुरोध किया गया है। इस दौरान आरबीटीएस काॅलेज से कच्ची-पक्की हाईवे तक नाला बनाने का काम होगा। समस्तीपुर व मनियारी की ओर जाने वाले लोग इस रास्ते का उपयाेग करते हैं।
गौरतलब हैं कि शहर काे जलजमाव से निजात दिलाने के लिए बुडकाे काे स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। 282 करोड़ की लागत से शहर में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज व एसटीपी का निर्माण होना है।लेकिन बुडको की तरफ से यह काम धीमी गति से चल रही हैं। इस काम के लिए तय समय सीमा 30 नवंबर 2021 ही थीं। परंतु अभी तक सिर्फ मिठनपुरा चौक से बेला तक ही स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज बन पाया हैं जो कि उसमें भी एसटीपी भी नहीं बन सका है। इसके लिए अभी जमीन की तलाश जारी हैं। मिठनपुरा से बेला तक स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज बन जाने के कारण इस साल बारिश में मिठनपुरा, बेला, पक्कीसराय, नकुलवा चौक, पानी टंकी चौक आदि इलाके काे जलजमाव से निजात मिली हुई थी।