मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा में मेंहदी हसन चौक पर सीवरेज लाइन का काम पूरा होने के बाद, सड़क निर्माण के लिए 30 घंटे तक ट्रैफिक पर पूरी तरह रोक रहेगी। यह व्यवस्था शनिवार, 20 जुलाई की आधी रात से लेकर सोमवार, 22 जुलाई की सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के एमडी नवीन कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
निर्माण एजेंसी ने रोड रेस्टोरेशन के काम के लिए यातायात पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की थी। इसे ध्यान में रखते हुए, ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाया गया है और निर्माण एजेंसी को निर्धारित समय के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
वैकल्पिक मार्ग के रूप में, मेहदी हसन चौक बंद होने पर लक्ष्मी चौक और मरीन ड्राइव के रास्ते जूरन छपरा या अन्य इलाकों में आवागमन किया जा सकेगा। इसके अलावा, बीबीगंज, भगवानपुर के रास्ते माड़ीपुर होते हुए भी आने-जाने का विकल्प उपलब्ध होगा।
स्मार्ट सिटी की सीवरेज सिस्टम और अंडरग्राउंड मेन स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना के तहत, सीवरेज लाइन और मेनहोल के काम के कारण 29 और 30 जून को भी मेहदी हसन चौक पर ट्रैफिक रोका गया था। सीवरेज लाइन का काम पूरा होने के 10 दिन बाद ही रोड रेस्टोरेशन का काम होना था, लेकिन बारिश के कारण इसमें देरी हुई।
निर्धारित अवधि के लिए ट्रैफिक बंद रहेगा, और निर्माण एजेंसी को बैरिकेडिंग कर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कार्यस्थल पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने को कहा गया है।