मुजफ्फरपुर के पोखरैरा टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ, जब सरैया से भगवानपुर लौट रही टाटा सफारी कार कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

मृतकों की पहचान उज्जवल कुमार (25) और बिट्टू कुमार (24) के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी युवक कार के अंदर फंसे रह गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से सभी को बाहर निकाला और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। तेज रफ्तार और कोहरे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं, जबकि दो युवक जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD