पश्चिमी चंपारण जिले में स्वतंत्रता दिवस पर दुखद हादसा हो गया। नरकटियागांज के शिकारपुर थाना इलाके के बिनवालिया गांव में तिरंगा फहराने के दौरान झंडे का पाइप हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है।

मृतक की पहचान बिनवालिया गांव निवासी मुमताज अंसारी (45)के रूप में हुई है। जख्मी लोगो में बिनवलिया गांव निवासी जमील अंसारी, मोकीम अंसारी और मीर अली अंसारी शामिल है। आसपास के लोगों ने सभी को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मुमताज को मृत घोषित कर दिया। जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीडीसी सबरुन नेशा के दरवाजे पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। झंडा फहराने के समय तिरंगे की डोरी नहीं खुली। आनन-फानन में झंडे के पाइप को निकालकर झंडा ठीक करने के बाद उसे फिर से लगाया जा रहा था। इस बीच झंडे का पाइप हाईटेंशन लाइन से सट गया। तार की चपेट में चार लोग आ गए।

करंट लगने से मुमताज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग भी जख्मी हो गए। पूर्व मुखिया पुत्र चुलबुल सिंह को भी करंट का झटका लगा है। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा का पसर गया। एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। अंचलाधिकारी को जांच की जिम्मेवारी दी गई है। जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD