छठ के बाद सरैया, पारू और साहेबगंज प्रखंड के साथ-साथ सारण के कुछ इलाके के लोगों को ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। हाजीपुर-सुगौली रेलखंड के वैशाली और पारू खास स्टेशन के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सकता है। नवम्बर के अंत में सोनपुर रेल मंडल सीआरएस निरिक्षण कराने की तैयारी में है। वैशाली व पारू खास स्टेशन के बीच निर्माण पूरा करने के लिए रेलवे दिन-रात लगा हुआ है। 95 फीसदी कंस्ट्रक्शन का काम पूरा हो गया है।
बता दें कि वैशाली और पारू खास के बीच 19 किमी की दूरी है। अभी घोसवर से वैशाली तक ट्रेन का परिचालन हो रहा है। सोनपुर से वैशाली तक एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन हो रहा है। पारू खास तक ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद रेलखंड पर एक जोड़ी और ट्रेन मिलने की संभावना है। सोनपुर से वैशाली की दूरी 41 किलोमीटर है। पारू तक परिचालन शुरू होने से रेलखंड 60 किलोमीटर का हो जायेगा। इसे लेकर सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने कहा है कि वैशाली और पारू खास के बीच तेजी से काम हो रहा है। जल्द ही सीआरएस निरीक्षण होने के बाद परिचालन शुरू किया जाएगा।