मध्य प्रदेश. रीवा में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में एक ट्रेनी प्लेन क्रैश हो गया. इसमें एक पायलट की मौत हो गयी. ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्लेन में ट्रेनर पायलट और ट्रेनी सवार थे. इसमें से ट्रेनर की मौत हो गयी.
इस हादसे में प्रशिक्षक पायलट पटना के आनंदपुरी के मकान नंबर 85 के रहने वाले कैप्टन विमल कुमार की मौत हो गई. 54 वर्षीय विमल मूल रूप से सीतामढ़ी के निवासी थे. चोरहटा पुलिस थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि प्रशिक्षण विमान को गुरुवार देर रात लगभग 11.30 बजे रीवा चोरहटा हवाई पट्टी पर उतरना था. विमान यहां उतरने के प्रयास में तीन किलोमीटर दूर मंदिर के गुंबद और बिजली के तारों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव ने बताया कि विमान निजी प्रशिक्षण कंपनी फाल्कन एविएशन एकेडमी का था. घने कोहरे के बीच उतरने के प्रयास में हादसा हो गया.
रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव में हड़कंप मच गया जब देर रात एक प्लेन मंदिर के गुंबद से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसमें सवार मुख्य पायलट कैप्टन विमल की मौत हो गई. वहीं एक अन्य पायलट सोनू यादव जो प्रशिक्षण ले रहा था वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की मुख्य वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन की टीम जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात तकरीबन 11:00 बजे इस प्लेन ने हवाई पट्टी से उड़ान भरी तथा कुछ ही देर में प्लेन क्रैश होने की खबर मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने तत्काल दोनों ही घायल पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया. यहां पर इलाज के दौरान मुख्य पायलट कैप्टन विमल की मौत हो गई वहीं एक अन्य साथी पायलट सोनू यादव जो प्रशिक्षण ले रहे थे वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं. प्लेन अपनी ट्रेनी उड़ान पर था. उसके पास एटीसी की परमिशन थी.
इस पूरे घटनाक्रम में जो बात निकलकर सामने आ रही है उसमें बताया जा रहा है देर रात घने कोहरे की वजह से प्रशिक्षण देने वाला प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. प्लेन पहले उमरी गांव में स्थित एक पेड़ से टकराकर मंदिर के गुंबज से टकरा गया. जानकारी यह भी निकल कर सामने आ रही है कि आसपास काफी घनी आबादी थी ऐसे में अगर यह दुर्घटनाग्रस्त प्लेन किसी घर से टकराता तो बड़ी हानि हो सकती थी.