MUZAFFARPUR :  सीईटी-बीएड-2024 संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 25 जून को एक पाली में किया जाएगा। इसके लिए मुजफ्फरपुर जिले में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 25 जून को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी।

स्वच्छ, पारदर्शी और कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला दंडाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और केंद्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों की ब्रीफिंग समाहरणालय सभाकक्ष में की और परीक्षा संचालन के नियमों और दिशा निर्देशों से अवगत कराया।

परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, मैग्नेटिक वॉच जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री और वाइटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है। यदि परीक्षार्थी अनियमितता या कदाचार करते पाए जाते हैं तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा के अवसर पर विशेष और अवांछनीय परिस्थितियों से निपटने के लिए 25 जून को सुबह 7:00 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष, पीआईआर में कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या 0621-2212377 और 2216275 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा रहेंगे और उनके सहयोग के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पारू रहेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि वे परीक्षा के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा के सफल और सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परीक्षा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे और सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी प्रत्येक परीक्षा केंद्र के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करने के लिए आदेश निर्गत करेंगे और सभी परीक्षा केंद्रों पर गश्ती कर दंडाधिकारी को संयुक्तादेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। वे सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास कठोरता से निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन और पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय पूरी परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे और अनुश्रवण और समन्वय करते हुए परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD