बिहार सरकार के गृह विभाग ने 3 आईपीएस और 5 डीएसपी का तबादला कर दिया है। मुजफ्फरपुर में नए सहायक पुलिस अधीक्षक (नगर) की पोस्टिंग हुई है। लगातार आपराधिक वारदातों को झेल रहे मुजफ्फरपुर जिला में 2 डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सरकार ने यह कदम आशुतोष शाही हत्याकांड के बाद उठाया है। चर्चित आशुतोष शाही हत्याकांड के 17 दिन बाद सरकार जागी और बड़ा एक्शन लेते हुए आज मुजफ्फरपुर के दो डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया है।
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार मुजफ्फरपुर नगर डीएसपी राघव दयाल और डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय का तबादला कर दिया गया है। राघव दयाल को बीएमपी-11 में डीएसपी बना कर जमुई भेजा गया है जबकि मनोज पांडेय को बीएमपी-12 में डीएसपी बना कर सुपौल भेजा गया है।
वहीं ताबड़तोड़ अपराधिक घटनाओं को झेल रहे मुजफ्फरपुर में आईपीएस अधिकारी अवधेश दीक्षित को सहायक पुलिस अधीक्षक (नगर) बनाकर भेजा गया है। जबकि शहरियार अख्तर मुजफ्फरपुर पूर्वी के नए पुलिस उपाधीक्षक बनाए गए हैं। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर के नव सहायक पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित फिलहाल पटना के पालीगंज में एसडीपीओ के पद पर तैनात हैं। जबकि शहरियार अख्तर एसडीआरएफ में डीएसपी पद पर तैनात थे।