आगामी 18 फरवरी से मुजफ्फरपुर से टाटा वाया रांची के लिए एसी बस सेवा शुरू होगी। परिवहन विभाग ने इसकी हरी झंडी दे दी है। मुजफ्फरपुर-रांची-टाटा रूट पर परिवहन निगम की दो बसों का परिचालन किया जाएगा। इस रूट पर पहली बार सरकारी बसें चलाई जा रही हैं।
मुजफ्फरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अशीष कुमार ने बताया कि सोमवार से बुकिंग भी शुरू हो गई है। बस 42 सीट की है। पहले दिन सात यात्रियों ने निगम के पोर्टल से रांची के लिए सीट भी बुक कराई। निगम के पोर्टल के अलावा निजी बेवसाइट से भी सीटों की बुकिंग करायी जा सकती है। वहीं, डिप्टी क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी जानकारी डीएम प्रणव कुमार को भी दी गई है। बस मुजफ्फरपुर से शाम चार बजे खुलने के बाद पटना, बिहारी शरीफ, रजौली, तिलैया, बढ़ही, हजारीबाग, रामगढ़, रांची होते हुए सुबह छह बजे टाटा पहुंचेगी। इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड से इसका परिचालन होगा। वहीं, टाटा से भी हर दिन शाम चार बजे बस खुलेगी। बस अगले दिन सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
बस का किराया अप रूट
मुजफ्फरपुर से टाटा 830 रुपये
मुजफ्फरपुर से रांची 636 रुपये
मुजफ्फरपुर से रामगढ़ 576 रुपये
मुजफ्फरपुर से हजारीबाग 509 रुपये
मुजफ्फरपुर से बढ़ही 458 रुपये
मुजफ्फरपुर से तिलैया 396 रुपये
मुजफ्फरपुर से रजौली 357 रुपये
मुजफ्फरपुर से बिहार शरीफ 261 रुपये
मुजफ्फरपुर से पटना 158 रुपये
डाउन रूट
टाटा से मुजफ्फरपुर 830 रुपये
टाटा से पटना 721 रुपये
टाटा से बिहार शरीफ 611 रुपये
टाटा से नवादा 559 रुपये
टाटा से रजौली 525 रुपये
टाटा से तिलैया 492 रुपये
टाटा से बढ़ही 432 रुपये
टाटा से हजारी बाग 377 रुपये
टाटा से रामगढ़ 300 रुपये
टाटा से रांची 231 रुपये
Source : Hindustan