हाजीपुर-सुगौली रेलमार्ग के घोसवर से वैशाली के बीच शुक्रवार से डीएमयू ट्रेन चलेगी। अधिकारियों ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। बुधवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता, एडीआरएम-वन पीके सिन्हा, एडीआरएम-टू अरुण कुमार यादव और सीनियर डीओएम राजीव रंजन ने घोसवर से वैशाली के बीच करीब 32 किलोमीटर स्पीड ट्रायल लिया। इसी क्रम में ग्रामीणों ने लालगंज से वैशाली के बीच हाल्ट बनाने के लिए रेलवे अधिकारियों का घेराव किया। ग्रामीणों ने अधिकारियों से लाइन पार करके जाने से हादसा होने की आशंका जताई। ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच घंटेभर बहस हुई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को हाल्ट बनाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद वे शांत हुए और टीम स्पीड ट्रायल के लिए आगे बढ़ी। जानकारी के अनुसार हाजीपुर से सुगौली के बीच नई रेल लाइन बिछाई जा रही है। इसी क्रम में हाजीपुर से वैशाली तक नई लाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है। पिछले माह सीआरएस में नई लाइन का निरीक्षण किया था। कई जगहों पर कमियां मिलने पर इन्हें ठीक कराने का अधिकारियों को आदेश दिया था। कर्मियों को दुरुस्त कराने के बाद सीआरएस ने नई लाइन पर ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी। वैशाली के बीच 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने का निर्देश दिया। इस पर मंडल के अधिकारियों ने नई लाइन पर दोबारा स्पीड ट्रायल लिया। इसके बाद ट्रेन चलाने का निर्देश दिया। कर्मी डीएमयू ट्रेन चलाने की तैयारी में जुट गए हैं। डीआरएम ने कहा कि हाजीपुर से वैशाली के बीच 36 किलोमीटर की दूरी है। हाजीपुर से घोसवर के बीच लाइन पहले से तैयार है। घोसवर से वैशाली के बीच नई लाइन का ट्रायल लिया गया है। शुक्रवार को पहली बार ट्रेन चलेगी। गुरुवार को सांसद वीणा देवी के उद्घाटन करने की उम्मीद है।
#AD
#AD
मुजफ्फरपुर : अब 35 मिनट में ट्रेन से मुजफ्फरपुर से हाजीपुर तक का सफर कीजिए। बुधवार से अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी गई है। बीच में क्रॉसिंग के चक्कर में रुकने का झंझट खत्म हो गया। जानकारी के अनुसार पिछले माह घोसवर के बीच 121 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रायल लिया गया था। इसके बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का निर्णय लिया गया। मुजफ्फरपुर से कुढ़नी के बीच 110, कुढ़नी से भगवानपुर के बीच 105 और भगवानपुर से हाजीपुर के बीच 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ट्रेन चलाने का आदेश दिया गया है। सभी लोको पायलट को कॉशन पर बढ़ी गति से ट्रेन चलाने का आदेश दिया गया है। इससे मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच 55 किलोमीटर की दूरी तय करने में 35 मिनट का समय लगेगा। अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। बता दें कि इससे पहले हाजीपुर रेलमार्ग पर 80 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलती थीं। एक लाइन होने से ट्रेन को मुजफ्फरपुर से हाजीपुर पहुंचने में दो से तीन घंटे लगते थे। छोटे स्टेशनों पर कई घंटे तक ट्रेन रोक दी जाती थी। इससे यात्री को काफी परेशानी होती थी। डीआरएम ने कहा कि मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच ट्रेनों की रफ्तार में वृद्धि की गई है। इससे समय बचने के साथ यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, घोसवर से वैशाली के बीच चला स्पीड ट्रायल
- ग्रामीणों ने हॉल्ट बनाने के लिए अधिकारियों का किया घेराव आश्वासन के बाद हुए शांत
- आज वैशाली सांसद वीणा देवी के उद्घाटन करने की उम्मीद चल रही तैयारी
वैशाली स्टेशन को दी गई हैं विश्वस्तरीय सुविधाएं, हरौली स्टेशन पर तैयार की जा रही गुड्स लाइन
Source : Dainik Jagran