सोनपुर रेलमंडल के हाजीपुर-सुगौली नवनिर्मित रेलखंड के वैशाली और पारू खास स्टेशन के बीच बुधवार को सीआरएस ट्रायल हुआ। इस दौरान 111 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डीजल इंजन दौड़ाया गया। ट्रायल पूरी होने पर सीआरएस सुवोमोय मित्रा ने कहा कि सेक्शन पर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रेल गाड़ियों का परिचालन होगा। साथ ही इस रूट पर सिग्नल सिस्टम से ट्रेनों की आवाजाही होगी। सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि ट्रायल सफल रहा।
रेलवे के मुताबिक सुबह में पूर्वी सर्किल के संरक्षा आयुक्त (रेलवे) कोलकता सुवोमोय मित्रा ने वैशाली और पारू खास के बीच ट्रॉली से निरीक्षण किया। इसके बाद शाम चार बजे वैशाली से डीजल इंजन सहित आठ कोच के रैक के साथ स्पीड ट्रायल शुरू हुआ, जो 28वें मिनट पर पारू खास स्टेशन पहुंचा। बता दें कि, वैशाली से पारू खास स्टेशन की दूरी करीब 16 किमी है। इस बीच छह अंडरपास है। एक भी लेवल क्रॉसिंग नहीं है। हालांकि अंडरपास का सतह रेलवे ट्रैक से काफी नीचे होने से बारिश के दिनों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ट्रायल के दौरान सीआरएस के अलावा सीनियर डीओएम मनीष सौरभ, डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन, सोनपुर टीआइ अखिलेश ठाकुर, मुजफ्फरपुर टीआइ नवीन कुमार सिंह, वैशाली टीआइ अभय कुमार पांडेय और हाजीपुर टीआइ त्रिभुवन कुमार मौजूद रहे।
Source : Hindustan