अभी काफी ज्यादा ठंड पड़ रही है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. इससे बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपना रहे हैं. आप शॉल की मदद से भी अपने आपको ठंड से बचा सकते हैं. यहां पर आपको USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल के बारे में बता रहे हैं.
ये शॉल आपकी पूरी बॉडी को गर्म रखेगा. इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है और इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. जैसा की नाम से ही साफ है इसको यूज करने के लिए आपको इसे USB से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद ये हीट होना शुरू हो जाता है.
कीमत और उपलब्धता
USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में बेचा जा रहा है. कंपनी इस पर छूट और ऑफर भी दे रही है. इससे आप कम कीमत पर भी इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल को खरीद सकते हैं. यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.
USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल को आप ऐमेजॉन से भी खरीद सकते हैं. यहां पर कई तरह के USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल उपलब्ध है. आप 6000 से लेकर 12 हजार रुपये तक के हीटिंग शॉल खरीद सकते हैं. हालांकि, कंपनी इन शॉल्स पर डिस्काउंट भी दे रही है.
खासियत
USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल की खासियत की बात करें तो कंपनी ने इसको लेकर बताया है कि इसको 6 आसान स्टेप्स में आसानी से डिटैच किया जा सकता है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इसका साइज 1000x700mm का है.
इसमें हीटिंग लाइनिंग, हीटिंग पैड और स्विच कंट्रोलर दिया गया है. ऐमेजॉन पर इसे ब्लू, ब्राउन और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. इसको ऑन करने के लिए आपको इसके USB केबल को पावर बैंक, लैपटॉप या दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करना होगा.
इसे सीधे चार्जर से कनेक्ट करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको शॉल की तरह इस्तेमाल करने के अलावा आप इस पर सर रख सो भी सकते हैं. कंपनी का दावा है इसको कार, ऑफिस या दूसरी जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
Source : Aaj Tak