मुजफ्फरपुर। साहेबगंज थाना क्षेत्र के घनैया गेंदघर रेलवे अंडरपास पुल के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दो साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। ई-रिक्शा पलटने के बाद सड़क पर गिरी बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बच्ची की दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि उसकी मां बाल-बाल बच गई।
लोदिया निवासी कलावती देवी (45) अपनी पुत्रवधू हजरत खातून (23) और पोती हैप्पी के साथ देवरिया शादी के लिए लड़का देखने जा रही थीं। इसी दौरान रेलवे अंडरपास के पास ई-रिक्शा पलट गया, जिससे दादी-पोती सड़क पर गिर गईं। तभी वहां से गुजर रहे ट्रक ने मासूम को रौंद दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल कलावती देवी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला, लेकिन लोगों ने वाहन को पीछा कर पकड़ लिया। हालांकि, चालक फरार होने में सफल रहा।
सूचना मिलने पर साहेबगंज थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए परिजनों के आवेदन का इंतजार कर रही है।