मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मुजफ्फरपुर-छपरा हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को रौंद दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि सड़क किनारे तरबूज बेच रहे लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने बड़े ही बेरहमी से रौंद दिया है। घटना मुजफ्फरपुर-छपरा बॉर्डर स्थित रेवा घाट पुल के पास घटित हुई है। बुधवार को दुकानदार सड़क के किनारे तरबूज बेच रहे थे तभी उनके ऊपर ट्रक चला दी गई। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन के करीब लोग ट्रक के लपेटे में आ गए हैं। वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर सरैया थाना की पुलिस छानबीन में लग गई है।