सोसल साइट पर एक बच्चे का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान सभी बच्चे पानी मे बह गए और इस घटना में तीन बच्चे डूबकर म’र गए। दरअसल, सोसल साइट पर यह बताया जा रहा है कि प्रशासन की लापरवाही से यह घ’टना घटी है। जब हमारी टीम ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो मीनापुर प्रखंड के रानीखेड़ा पंचायत के शितलपट्टी गांव की है। घ’टना दो दिन पहले 16 जुलाई 2019 की है।
क्या थी वायरल खबर
एक फेसबुक यूजर ने लिखा है- यह वीडियो मुज़फ़्फ़रपुर की है। इन बच्चों की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हुई है।
एक दूसरे एक फेसबुक यूजर ने लिखा- ये तस्वीर देखकर बहुत रोना आ रहा है.. जहां एक तरफ इस मासूम बच्चे की मां अपने इस बच्चे को ढूंढ रहीं होगी, वहीं ये बच्चा जाल मे छना मिला.
क्या है इस खबर की सच्चाई
जब हमने इस खबर की सच्चाई जानने का फैसला किया तब हम पहुंचे मीनापुर के शितलपट्टी गांव में। गांव में हमने कई लोगों से बात की। ग्रामीण युवक ने बताया कि इस महिला के बारे में यह हल्ला हुआ कि नहाने के क्रम में इस महिला के बच्चे पानी मे डूबकर मर गए। साथ ही बीच पानी मे डूब रहे महिला और उसकी एक बेटी को बचा लिया गया। असल मे ग्रामीणों को इस बात पर शक हुआ कि आखिर चार अबोध बच्चों को लेकर महिला नहाने क्यों गई जबकि बच्चों की दादी उसके घर में थी।
इस प्रकरण में सबसे मुख्य किरदार रही वह महिला जिसके बच्चे की डूबकर मृत्यु हो गई थी। माँ रीना देवी का कहना स्पष्ट नहीं है। काफी कुरेदने पर भी महिला मात्र इतना ही बोल रही है कि हम अपने बच्चे को लेकर नदी में कपड़ा साफ करने गए थे। बच्चे कैसे डूबे हमको पता नहीं चला। चारों बच्चों को ऊपर ही बैठा कर हम कपड़ा धोने चले गए थे, बौआ कहाँ गया हमको पता नहीं है।
Muzaffarpur DM on viral image of drowned infant washed ashore: Reena Devi,resident of Shitalpatti village, after fight with husband pushed her 4 children into river & herself jumped into river on July16. Woman along with 7-yr-old daughter survived. 3 of her children died #Bihar pic.twitter.com/WkzzUfjWMR
— ANI (@ANI) July 18, 2019
उस महिला का पिता पंजाब में नौकरी करता है, पंजाब से लौटने पर उसे कुछ भी पता नहीं है।महिला का पति सच्चाई जानने के प्रयास में है।
पूरे प्रकरण पर जब मुज़फ़्फ़रपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष से सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि 16 जुलाई 2019 को शितलपट्टी गांव की 35 वर्षीय महिला रीना देवी को अपने पति से फोन पर विवाद हुआ था। उस विवाद के आवेश में आकर महिला अपने चारों बच्चों को पानी मे फेंककर खुद भी आत्महत्या करने को पानी मे कूद गई। महिला की बड़ी बेटी ने महिला का बाल पकड़ लिया था, इसलिए वह ग्रामीणों द्वारा अपने माँ के साथ डूबने से बचा ली गई।