हावड़ा से पटना जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस में अवैध रूप से यात्रा कर रहे कुछ महिला और पुरुष यात्रियों ने टीटीई पर चलती ट्रेन से फेंकने का आरोप लगाया है। मोकामा स्टेशन पर जबरन उतारे जाने के दौरान एक महिला यात्री को धक्का दे दिया गया, जिससे वह घायल हो गई। यात्रियों ने इस घटना के बाद जमकर हंगामा किया। जीआरपी और आरपीएफ मामले की जांच में जुट गई हैं और आरोपी टीटीई से पूछताछ कर रही हैं।

घटना के बाद मोकामा से बख्तियारपुर स्टेशन तक ट्रेन में हंगामा होता रहा। घायल महिला, जीरा देवी (40), को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है। यह महिलाएं राजस्थान के उदयपुर मजदूरी करने जा रही थीं। बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरेपुर गोगा के कुछ लोग जसीडीह स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार हुए थे। उनके पास जनरल टिकट था, लेकिन जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा के लिए उनके पास वैध टिकट नहीं था।

मोकामा स्टेशन पर टीटीई ने पुरुष और महिला यात्रियों को जबरन ट्रेन से उतारना शुरू कर दिया। महिलाएं विनती करती रहीं, लेकिन टीटीई ने उनकी एक न सुनी। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और चलती ट्रेन से जीरा देवी को धक्का दे दिया गया। इस हादसे में जीरा देवी के पैर, हाथ, कमर और सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री टीटीई के व्यवहार से भड़क गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। जीआरपी और आरपीएफ को मामले की सूचना दी गई। रेल डीएसपी पूर्वी ने बताया कि यात्रियों की शिकायत के बाद टीटीई से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित यात्रियों के बयान लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD