बिहार पुलिस अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती है। कभी नेताओं के पीछे छाता लेकर घूमते हुए पाए जाते हैं तो कभी शराब तस्करी करते हुए। इस तरह के मामले में आगे रहने में बिहार की पुलिस अव्वल है। हालिया खबर सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले की है। दरअसल वहां पर दो जवानों के बीच में जमकर धक्कामुक्की देखने को मिली है। बीच सड़क पर हुए इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि नालंदा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस के दो जवान आपस में ही मारपीट कर रहे हैं। वीडियो रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय रेलवे हॉल्ट के पास का बताया जा रहा है। डायल 112 की गाड़ी पर तैनात दो सिपाही आपस में एकदूसरे से भीड़ गए और आपस में ही मारपीट करने लगे। नजारा देखकर वहाँ पर लोगों की भीड़ इक्कट्ठी हो गई। बाद में लोगों ने हस्तक्षेप किया तब जाकर मामला शांत हुआ।
वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो कि अब खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए नालंदा के एसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर करने को कहा है। नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया पर दोनों पुलिसकर्मी के मारपीट के वीडियो वायरल होने के आधार पर दोनों को लाइन हाजिर होने को कहा गया है।