बिहार के आरा जिले में एक ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। अपराधियों ने तनिष्क शोरूम में घुसकर करीब 25 करोड़ रुपये से अधिक के गहने और नकदी लूट लिए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

#AD

#AD

मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और इलाके में नाकेबंदी कर दी। ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधी सारण जिले के बताए जा रहे हैं—एक सोनपुर का रहने वाला है और दूसरा दिघवारा का। दोनों को गोली लगी है और उनका इलाज कराया जा रहा है।

कैसे हुई लूट की वारदात?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी ग्राहक बनकर शोरूम में दाखिल हुए। पहले दो लोग अंदर घुसे, फिर कुछ और बदमाश पहुंचे। इसके बाद उन्होंने शोरूम में मौजूद सेल्समैन रोहित कुमार के साथ मारपीट की और सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकुर को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। गार्ड की दोनाली रायफल भी लूट ली गई।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें देखा गया कि अपराधी हथियार लहराते हुए अंदर घुसे और गार्ड को धमकाकर लूटपाट की। इनमें से एक बदमाश ने मास्क पहन रखा था, जबकि बाकी सभी के चेहरे खुले थे।

तीन बैग में ले गए गहने, दो बैग बरामद

लुटेरे तीन बैग में सोने-चांदी और हीरे के गहने भरकर भाग निकले। पुलिस ने छापेमारी कर दो बैग बरामद कर लिए हैं, जिनमें भारी मात्रा में लूटे गए आभूषण पाए गए हैं।

पुलिस जुटी जांच में

पुलिस का कहना है कि अपराधियों की संख्या सात थी, जिनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने लूट में शामिल अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास के जिलों में भी अभियान तेज कर दिया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD