वैशाली, बिहार: वैशाली जिले के गौरोल थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां एक महिला पर दो पुरुषों ने पति होने का दावा कर दिया। यह महिला तीन बच्चों की मां है, जिनमें 18 और 20 साल के दो बेटे और 13 साल की एक बेटी शामिल हैं। मामला पुलिस के पास पहुंचते ही अधिकारियों के लिए स्थिति असामान्य हो गई।

गौरोल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार और अवर निरीक्षक शिवम कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मी इस जटिल मामले की जांच में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी राम प्रसाद महतो की शादी 22 साल पहले मझौली गांव की एक महिला से हुई थी। उनके दो बेटे और एक बेटी हुई। 2018 में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी अपनी पांच साल की बेटी को लेकर घर छोड़कर हाजीपुर चली गई और वहां एक कंपनी में काम करने लगी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

वहां महिला की मुलाकात कुढ़नी थाना क्षेत्र के ढोढ़ी गांव निवासी बतहु राय की पत्नी से हुई, और वह उसके साथ ढोढ़ी आ गई। कुछ समय बाद, महिला गोरौल थाने के चैनपुर भटौलिया गांव निवासी हरेंद्र राय के साथ रहने लगी।

महिला के पहले पति राम प्रसाद ने बताया कि वह पिछले 7 सालों से अपनी पत्नी की खोज में था। बीते मंगलवार को उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी भटौलिया गांव में रह रही है। उसने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद महिला और उसके दोनों दावेदार पतियों को थाने लाया गया। थाने पर दोनों पुरुष महिला को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार हो गए, लेकिन महिला ने अपने पहले पति के साथ ही जाने की जिद की।

इस असामान्य स्थिति को सुलझाने में पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं, और मामले की जांच जारी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD