मुजफ्फरपुर जिले में अगले महीने की शुरुआत में दो नए थाने खोले जाएंगे वहीं तीन नए थाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं दो नए थाने में राजेपुर और मेडिकल थाना शामिल है। साथ ही जिन तीन नये थाने के प्रस्ताव हैं उनमें गन्नीपुर, कच्ची पक्की और चक्की सुहागपुर थाना शामिल है। बता दें कि साहेबगंज व बरुराज थाना क्षेत्र की छह पंचायतों को काटकर राजेपुर में शामिल किया गया है। इसमें साहेबगंज की राजेपुर, सरैया, परसौनी रइसी और बरुराज थाना क्षेत्र की बांसघाट, परसौनी नाथ एवं मंगुराहा ताजपुर पंचायत को जोड़ा गया है। बता दें कि राजेपुर थाना में बरुराज और साहेबगंज विधानसभा का क्षेत्र आयेगा।

राजेपुर थाना क्षेत्र में छह पंचायतों के 68 हजार की आबादी आयेगी। इसके लिए चार एसआई, चार एएसआई, आठ हवलदार, 24 सिपाही और चार चालक पदों को स्वीकृति दी गई है। वहीं अगर मेडिकल थाना की बात करें तो उसमें केवल एसकेएमसीएच का इलाका होगा। इस थाने का मुख्य काम एसकेएमसीएच में भर्ती होने वाले घायलों का बयान लेना और उसे संबंधित थाने में भेजना। शवों का पोस्टमार्टम कराना और उससे सम्बंधित रिपोर्ट थाने को भेजने की जिम्मेदारी रहेगी। इसके अतिरिक्त एसकेएमसीएच परिसर की विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी इसी थाने के अधीन रहेगी। एसएसपी राकेश कुमार के मुताबिक नवंबर के शुरुआत में राजेपुर और मेडिकल थाने शुरू हो जायेंगे।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...