पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर के रास्ते जयनगर और सहरसा से आनंद विहार के बीच दो होली स्पेशल ट्रेनों की सेवा का ऐलान किया है। इस अधिसूचना को गुरुवार को जारी किया गया है। इसके साथ ही बिहार से जुड़ी कुल 21 होली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी रेलवे ने पहले ही जारी कर दी है।
पहले से अधिसूचित होली स्पेशल ट्रेनों की सेवा रेलवे ने मुजफ्फरपुर से 19 मार्च से शुरू करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को विभिन्न तारीखों पर मुंबई, पुणे, सिकंदराबाद और यशवंतपुर के बीच चलाया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 04060 आनंद विहार से जयनगर के बीच चलने वाली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 22, 26 और 29 मार्च को सुबह 10.30 बजे आनंद विहार से रविवार को चलेगी और अगले दिन दोपहर 03.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में, 23, 27 और 30 मार्च को जयनगर से शाम 05.00 बजे यह ट्रेन रविवार को खुलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, दानापुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में रुकेगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 01664 का फेस्टिवल स्पेशल 25 मार्च को सुबह 11.10 बजे आनंद विहार से रविवार को चलेगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में, 01663 स्पेशल ट्रेन 27 मार्च को सुबह 09.30 बजे सहरसा से रविवार को खुलेगी और अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इन ट्रेनों में मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय जैसे स्टेशनों पर भी रुकेगी।