वैशाली लोकसभा क्षेत्र के लिए राजद के उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला के साथ ही एक निर्दलीय उम्मीदवार विक्की कुमार ने नामांकन दाखिल किया। मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी अजय निषाद सहित सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन जमा किया।

नामांकन के लिए इंडी गठबंधन के उम्मीदवार ने मुजफ्फरपुर क्लब से एक साथ निकलकर निर्वाचनी पदाधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। मुन्ना शुक्ला के लिए प्रस्तावक बने विधायक मुन्ना यादव, पूर्व विधायक नंद कुमार राय और राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता। अजय निषाद के लिए प्रस्तावक बने जिलाध्यक्ष अरविंद मुकुल, महावीर सहनी, सुधीर यादव।

मुजफ्फरपुर के अलावा अन्य उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन जमा किया है। इनमें स्वतंत्र उम्मीदवार मनोरंजन कुमार, समता पार्टी के अभय कुमार, बसपा के विजयेश कुमार, बज्जिकांचल विकास पार्टी की सुनीता कुमारी, स्वतंत्र उम्मीदवार नीलिमा कुमारी और आलोक कुमार सिंह शामिल हैं।

मुजफ्फरपुर के लिए अब तक 11 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया है, जबकि वैशाली के लिए राजद, लोजपा और निर्दलीय के तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वैशाली के लिए नामांकन की अंतिम तिथि छह मई है जबकि मुजफ्फरपुर के लिए यह तिथि तीन मई है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD