राजधानी के बेली रोड पर बिहार म्यूजियम के पास रविवार को वाहन जांच के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के परिजनों ने रु’वाब दिखाते हुए ट्रैफिक नियम की खि’ल्ली उ’ड़ा दी। सीट बेल्ट न लगाने पर जब ट्रैफिक पुलिस ने मंत्री की गाड़ी रोकी तो वाहन पर बैठे परिजन पुलिस से उ’लझने लगे। मीडिया वालों ने जब सीट बेल्ट न लगाने की बात कही तो सामने ही सीट बेल्ट लगाते हुए वाहन लेकर चले गए। गाड़ी जाने के बाद सब इंस्पेक्टर और सिपाही को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने स’स्पेंड कर दिया। इसी दौरान बिहार म्यूजियम के पास से पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव के बेटे की गाड़ी में ब्लैक फिल्म लगे होने के कारण उनका भी चालान का’टा गया। वे जुर्माने की राशि देकर आराम से निकल गए।

सीट बेल्ट नहीं लगाने पर रोकी गई थी गाड़ी
बिहार संग्रहालय के पास दोपहर के समय पुलिस ने बीआर-01-डीए-0123 नंबर की गाड़ी रोकी, जिसके आगे सांसद लिखा था। गाड़ी में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठी महिला ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। पुलिस वाले के टोकने पर महिला ने सीट बेल्ट लगा ली। जुर्माने की बात कहने पर परिजनों ने धौंस दिखाते हुए गाड़ी भगा ली और पुलिस वाले देखते रह गए। नंबर की जांच करने पर पता चला कि यह गाड़ी केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के नाम से रजिस्टर्ड है। आयुक्त को जैसे ही वाहन भगा ले जाने की जानकारी मिली, वे भड़क उठे। उन्होंने डयूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर देवपाल पासवान, सिपाही पप्पू कुमार और दिलीप चंद्र सिंह को लापरवाही के आरोप में निलंबित करने का आदेश यातायात एसपी अमरकेश डी. को दिया।

निजी वाहनों के व्यावसायिक उपयोग पर भी चालान 
जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने कई वैसे निजी वाहनों के भी चालान काटे, जिसे व्यावसायिक उपयोग में लाया जा रहा था। राजधानी में जुर्माने के लिए अलग-अलग प्वाइंट पर 80 पीओएस मशीन दी गई है। बिना हेलमेट पहने सवार को बैठाने वाले दोपहिया वाहन चालकों से भी जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त ट्रिपल लोडिंग, मोबाइल से बात करते वाहन चलाने, प्रदूषण सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस आदि कागजात न रहने पर भी चालान कटा।

रामकृपाल के बेटे ने कटवाया चालान
चारपहिया वाहनों में काला शीशा लगाने वालों का भी खूब चालान कटा। सीट बेल्ट न लगाने वाले के साथ काले शीशे वाली गाडिय़ों को भी रोका जाने लगा। इसी बीच काला शीशा लगाकर घूम रहे सांसद रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु यादव की गाड़ी रोकी गई। गाड़ी के आगे संगठन ‘टीम अभिमन्यु’ का झंडा भी लगा था। पुलिस के टोकते ही अभिमन्यु यादव ने बिना हो-हल्ला किए जुर्माने की राशि भर दी।

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.