Home BIHAR पटना : दुरंतो एक्सप्रेस से 13 किलो सोने के साथ दो तस्कर...

पटना : दुरंतो एक्सप्रेस से 13 किलो सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बांग्लादेश से की जा रही थी तस्करी

1450
0

डीआरआई की विशेष टीम ने कोलकाता से नई दिल्ली जा रही दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की एसी कोच से दो तस्करों को साढ़े 12 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया है।

इस सोने का बाजार मूल्य करीब 8 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इन दोनों ने सोने की 30 से अधिक बिस्कुट को अपने शरीर में बेहद तरीके से बांध रखा था। गिरफ्तारी के बाद इनकी तलाशी में ये सभी बिस्कुट बरामद किये गये। पूछताछ में यह बात सामने आई कि गिरफ्तार दोनों तस्कर बिहार के बाहर के रहने वाले हैं। ये पहले भी इस तरह से कूरियर का काम कर चुके हैं। इस बार भी ये लोग कोलकाता से सोने की खेप को लेकर दिल्ली में किसी को सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। अब तक की जांच यह बात सामने आई है कि ये दोनों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत अन्य प्रमुख शहरों में फैले सोना तस्करी के एक बड़े नेक्सस से जुड़े हैं। तस्करी के इस बड़े गिरोह में कई लोग शामलि हैं।

सोना तस्करी केइस गैंग के कुछ अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द इनकी निशानदेही पर होने की संभावना है। फिलहाल इनसे कई पहलूओं पर पूछताछ चल रही है। इस सोने को पश्चिम बंगाल के रास्ते म्यांनमार से तस्करी करके लाए जाने की बात सामने आ रही है।

Source : Hindustan

nps-builders

Previous articleखत्म हुआ इंतजार, अगले 48 घंटे में बिहार में दस्तक देगा मानसून
Next articleसिर्फ चंद कदमों को दूरी…फिर क्या थी मजबूरी! लालू के जन्मदिन पर मिलने नहीं पहुंचे CM नीतीश
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD