मुजफ्फरपुर, 22 मई 2025 – गर्मी के मौसम में जहां ट्रेन यात्री भीड़भाड़ से जूझ रहे हैं, वहीं पॉकेटमारों की सक्रियता भी बढ़ गई है। लेकिन आज मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल सुरक्षा बल (RPF) की मुस्तैदी के चलते दो शातिर चोर रंगेहाथ पकड़ लिए गए। दोनों आरोपियों ने चलती ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर भागने की कोशिश की, लेकिन RPF जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें न्यू एफओबी सीढ़ियों के पास पकड़ लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार यात्रियों और उनके सामानों की सुरक्षा के मद्देनजर RPF पोस्ट मुजफ्फरपुर द्वारा निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम तैनात की गई थी। टीम में उपनिरीक्षक गोकुलेश पाठक, उपनिरीक्षक सुष्मिता, प्रधान आरक्षक शम्भूनाथ साह, आरक्षक रीतेश कुमार, आरक्षक लालबाबू खान एवं आरक्षक स्वेता लोधी शामिल थे।
संदिग्ध हरकत पर हुई कार्रवाई
आज लगभग दोपहर 3:55 बजे जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13225) मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पहुंची। ट्रेन के रुकने और पुनः खुलने के दौरान टीम की नजर दो संदिग्ध व्यक्तियों पर पड़ी, जो चलती ट्रेन से उतरकर तेज़ी से प्लेटफॉर्म से एफओबी की ओर भागने लगे।
शंका के आधार पर RPF की टीम ने दोनों को घेर कर एफओबी के ऊपर ही समय लगभग 4:05 बजे दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम (1) गोबरी झा (65 वर्ष), निवासी छतौनी, पूर्वी चंपारण तथा (2) शौकत अली (30 वर्ष), निवासी बेला, थाना रामगढ़वा, पूर्वी चंपारण बताया। पूछताछ के दौरान दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद सख्ती बरती गई।
जेब से निकला पर्स, मोबाइल और नकदी
गोबरी झा की तलाशी में उसके पैंट की जेब से एक ब्राउन रंग का पर्स बरामद हुआ, जिसमें पीड़ित यात्री मोहन कुमार सिंह के नाम से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, पंजीयन कार्ड, विजिटिंग कार्ड और ₹1700 नकद पाए गए। साथ ही, शर्ट की जेब से दो ब्लेड के टुकड़े भी मिले। वहीं, शौकत अली के पास से एक VIVO टचस्क्रीन मोबाइल (दोहरी IMEI संख्या सहित), एक सैमसंग कीपैड मोबाइल, ₹440 नकद और एक खाली पर्स बरामद हुआ।
चोरी का खुलासा – दो यात्रियों की पहचान
जब बरामद पर्स में मिले विजिटिंग कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर (8340736670) पर संपर्क किया गया, तो व्यक्ति ने अपना नाम मोहन कुमार सिंह, निवासी रोहतास बताया और बताया कि उनका पर्स ट्रेन में चढ़ते वक्त चोरी हुआ था।
वहीं, बरामद VIVO मोबाइल की जांच में उसके मेल से एक और नंबर मिला, जिस पर संपर्क करने पर रोहित कुमार झा, निवासी सीतामढ़ी ने बताया कि उनका मोबाइल कुछ दिन पूर्व ट्रेन में चोरी हो गया था। उन्होंने अपने मोबाइल का IMEI नंबर भेजा, जो बरामद मोबाइल से मेल खा गया।
मुकदमा दर्ज, सुपुर्दगी की प्रक्रिया जारी
आरपीएफ उपनिरीक्षक गोकुलेश पाठक के नेतृत्व में दोनों आरोपियों को सभी बरामद सामग्रियों सहित समय 5:00 बजे से 5:10 बजे के बीच गिरफ्तार कर विधिवत तलाशी सह जप्ती ज्ञापन तैयार किया गया और फिर जीआरपी मुजफ्फरपुर को सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
बरामद सामग्रियों में मोबाइल, नकदी और दस्तावेज़ों को मिलाकर कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹75,000 आंकी गई है। जीआरपी द्वारा पीड़ित यात्रियों को उनकी संपत्ति सुपुर्द किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।