जमुई: जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें दो महिलाओं ने अपने परिवारों से छिपकर आपस में शादी कर ली। दोनों महिलाएं एक-दूसरे के प्यार में इतनी पागल थीं कि साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगीं और घर से भागने की योजना बनाने लगीं। हालांकि, इस बीच उनके परिवारों को इसकी जानकारी मिल गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।

इन दोनों महिलाओं की मुलाकात सात साल पहले एक रॉन्ग नंबर के जरिए हुई थी। तब से ही वे एक-दूसरे से फोन पर बातचीत करने लगीं और यह बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। एक महिला ने लड़के का और दूसरी ने लड़की का रोल निभाते हुए 2023 में परिवार से छिपकर शादी कर ली। परिवार को इस बारे में काफी दिनों बाद पता चला, जिसके बाद दोनों पर अलग होने का दबाव डाला गया।

कोमल नामक महिला ने जब अपने परिवार से बाहर जाकर काम करने की बात की, तो उसे मना कर दिया गया। बावजूद इसके, उसने सोनी को छपरा से बुला लिया और भागने की तैयारी करने लगी। कोमल की बहन को इस बात का अंदेशा हो गया, तो उसने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने समय रहते दोनों को रोक लिया और अब उनसे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, कोमल की शादी सात साल पहले लखीसराय के इंदुपुर गांव निवासी गोपाल कुमार सिंह से हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। वहीं, सोनी की शादी 2020 में पटना निवासी पंकज कुमार से हुई थी, और उसका भी एक बेटा है। फिलहाल दोनों महिलाएं एक-दूसरे के साथ रहने पर अड़ी हुई हैं और अपने निर्णय पर कायम हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD