मुजफ्फरपुर में स्टूडेंट्स नहीं आने और क्लास नहीं ले पाने का हवाला देकर अपनी सैलरी के 23 लाख लौटाने के मामले में बड़ा ट्विस्ट आया है। प्रोफेसर ललन कुमार ने मामले में यू टर्न लेते हुए नीतीश्वर कॉलेज मैनेजमेंट से माफी मांगी है। अपने लिखित माफ़ीनामा में उन्होंने कहा है कि उन्होंने भावना में बहकर अपनी सैलरी लौटाने की बात लिख दी थी।
दरअसल, 3 साल में वे 6 बार अपने ट्रांसफर करने की बात लिखी थी, लेकिन इस पर कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। प्रबंधन के रवैये से वे अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाए और अपनी समूची सैलरी लौटाने की बात लिख दी।
उन्होंने कहा कि लेटर लिखने के बाद वे अपने सीनियर और सहयोगियों से इस मुद्दे पर चर्चा की तब उन्हें समझ में आया कि ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अब आगे कभी भी भावावेश में वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जो यूनिवर्सिटी और कॉलेज के आचरण के अनुरूप नहीं हो। बता दें कि डॉ. ललन कुमार ने 2 दिन पहले क्लास नहीं मिलने की बात कहकर अपने 3 साल का वेतन, 23 लाख रुपए का चेक कॉलेज प्रबंधन को लौटा दिया था।
क्लास नहीं मिलने के दावे भी गलत
प्रो. आरके ठाकुर ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनके पत्र मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कॉलेज के प्राचार्य को तलब कर पूरे मामले की पड़ताल की। जिसमें प्रो. ललन कुमार के आरोप झूठे निकले। उन्होंने बताया कि डॉ. ललन ने पूरे लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लास लिया है, जिसमें बच्चे शामिल हुए हैं। इसके अलावा ऑफलाइन भी उन्होंने क्लास ली है।
ललन कुमार ने ऑफ किया अपना फोन, कॉलेज भी नहीं आए
दैनिक भास्कर ने इस मामले में नीतीश्वर कॉलेज के हिन्दी के प्रोफेसल डॉ. ललन कुमार से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन लगातार ऑफ आ रहा है। वे कॉलेज भी नहीं आए हैं। प्रोफेसर यूनियन की तरफ से उन पर दबाव की भी बात सामने आ रही है लेकिन इस मामले पर वे अपना पक्ष नहीं रख रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
BRABU के नीतीश्वर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. ललन कुमार ने 2 दिन पहले क्लास नहीं मिलने पर अपनी पूरी सैलरी यूनिवर्सिटी को लौटा दी थी। ये विश्वविद्यालय को 3 साल से पत्र लिखकर अपनी नियुक्ति किसी ऐसे कॉलेज में करने की मांग कर रहे थे, जहां बच्चे पढ़ने आते हों। डॉ. ललन कुमार ने अपनी तीन साल की पूरी सैलरी 23 लाख 82 हजार 228 रुपए यूनिवर्सिटी को लौटा दी थी। साथ ही इस्तीफे की भी पेशकश की थी।
इमोशनल प्रोफेसर साहब के इस कदम को आप कैसे देखते है ? हमे कमेंट में जरूर बताये
सही कदम उठाया
चर्चा में आने के लिये यह कदम उठाया
प्रोफेसर साहब ट्रांसफर के लिये यह चाल चले
कोई और वजह भी हो सकती है
Source : Dainik Bhaskar