बिहार दिवस 2025 के अवसर पर 22, 23 और 24 मार्च को पटना में देशभर के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा, जबकि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल और रवींद्र भवन में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
24 मार्च की शाम गांधी मैदान में मशहूर गायक उदित नारायण अपनी मधुर आवाज से समां बांधेंगे। 22 मार्च को अभिजीत भट्टाचार्य और 23 मार्च को प्रतिभा सिंह बघेल अपनी प्रस्तुति देंगे। बिहार दिवस के लिए शिक्षा विभाग ने बीते दो महीनों से तैयारी की थी और विभिन्न कलाकारों से संपर्क कर कार्यक्रम तय किए गए हैं।
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 22 मार्च को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एन विजयालक्ष्मी भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगी। उसी दिन कमलेश कुमार सिंह और ममता जोशी का भी कार्यक्रम होगा। 23 मार्च को नीलम चौधरी और नूरन सिस्टर्स (ज्योति नूरन) अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी, जबकि 24 मार्च को प्रियानी वाणी पंडित, सुदीपा घोष और सुगंधा मिश्रा कला का जलवा बिखेरेंगी।
रवींद्र भवन में 22 मार्च को भिखारी ठाकुर रंगमंडल द्वारा नाटक मंचन होगा। 23 मार्च को मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जबकि 24 मार्च को हास्य कवि सम्मेलन में सुरेंद्र शर्मा और उनकी टीम लोगों को गुदगुदाएगी।
बिहार दिवस के 113वें वर्षगांठ पर आयोजित इस भव्य समारोह में कला, संगीत और साहित्य की शानदार झलक देखने को मिलेगी, जहां दर्शकों को मनोरंजन के साथ सांस्कृतिक विविधता का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।