नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कहा है कि ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर का एकेडमिक कैलेंडर 1 सितंबर 2020 से शुरू होगा. जबकि ग्रेजुएशन में द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए एकेडमिक कैलेंडर 1 अगस्त से शुरू होगा. अगले साल 26 मई से 25 जून के बीच परीक्षाएं होंगी. 1 जुलाई से 30 जुलाई के बीच गर्मियों की छुट्टियां होगी. यूजीसी ने बताया कि अगले साल का सेसन 1 अगस्त 2021 से शुरू होगा.

आयोग ने परीक्षाओं और शैक्षिक कार्यक्रम के लिए दिशा-निर्देश में कहा है कि अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा जुलाई में आयोजित की जा सकती है. यूजीसी ने कहा है, ‘‘बीच के सत्र के छात्रों को पूर्व और मौजूदा सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ग्रेड दिए जाएंगे. जिन राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति सामान्य हो चुकी है वहां जुलाई के महीने में परीक्षाएं होंगी. ’’

आयोग ने कहा है, ‘‘एमफिल, पीएचडी छात्रों को छह महीने का और समय मिलेगा और साक्षात्कार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा. ’’ आयोग ने स्पष्ट किया है कि दिशा-निर्देश एक परामर्श की तरह है और विश्वविद्यालय कोविड-19 महामारी से जुड़े मुद्दों पर विचार करते हुए अपनी योजनाएं तैयार कर सकते हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी पूरी तरह से बंद है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD