नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने घोषणा की है कि यूजीसी नेट की पुनः आयोजित की जाने वाली परीक्षा अब कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में ऑनलाइन होगी। इससे पहले 18 जून को आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण 19 जून को रद्द कर दी गई थी। एनटीए ने अब दोबारा परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।
एनटीए के अनुसार, यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा पहले पेन और पेपर (ऑफलाइन) मोड में आयोजित की गई थी, लेकिन अब इसे सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा। नई परीक्षा तिथियां 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच हैं, और यह कई पालियों में आयोजित की जाएगी। अब तक एनटीए ने सीबीटी मोड में असिस्टेंट प्रोफेसरशिप, जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पीएचडी प्रवेश के लिए यूजीसी नेट परीक्षाओं का आयोजन किया है।
एनटीए ने स्पष्ट किया है कि सीबीटी मोड में परीक्षा आयोजित करने से परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ेगी। इस परिवर्तन से परीक्षार्थियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तैयारी का मौका मिलेगा और परीक्षा में धोखाधड़ी की संभावनाएं कम होंगी।
परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखें और परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट प्राप्त करते रहें। एनटीए ने परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।