मुजफ्फरपुर के मारीपुर इस्थित सारथी इंस्टीट्यूट (A unit of Concept Chemistry) के छात्रों ने जेईई मेन (Joint Entrance Examination – Main) के फाइनल में उच्च प्रदर्शन करते हुए संस्थान और शहर का नाम रोशन किया है।
संस्थान के निदेशक कुमार देवांशु ने बताया कि जेईई मेन फाइनल 2024 में यहां के छात्र पीयूष राज ने 99.47 परसेंटाइल, अनन्या 98.55 परसेंटाइल, आयुष राज 98.84 परसेंटाइल, राकेश 98.65 परसेंटाइल, मानस 97.07 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही, केमिस्ट्री में राकेश ने 99.67, मैथ में मानस ने 99.64, और फिजिक्स में आयुष ने 99.47 परसेंटाइल प्राप्त किया है। केमिस्ट्री में चार विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से ज्यादा प्राप्त किया है।
संस्थान के निदेशक ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सारथी इंस्टीट्यूट (A unit of Concept Chemistry) विगत 12 वर्षों से शहर के छात्रों के बीच प्रचलित संस्थान है और उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने में सफल है। संस्थान में सभी विषयों के बेहतरीन शिक्षक उपलब्ध है, देश के बड़े नामी संस्थानों से टीचर्स लाए गए हैं।
संस्थान के निदेशक कुमार देवांशु केमिस्ट्री में निपुण और अच्छे प्रबंधक हैं। इंस्टिट्यूट में आठवी, नौवी, 10वी, 11 वी, 12 वी, जेईई, नीट, एनटीएसई की पढ़ाई कराई जाती है। यह संस्थान लगातार जेईई और नीट में बेहतर रिजल्ट दे रहा है।