मुजफ्फरपुर में निर्माणाधीन बाईपास सड़क एनएच 77 में पकड़ी पकोहीं गांव के पास सड़क किनारे अवस्थित वर्षों पुरानी शिव मंदिर को प्रशासन द्वारा हटाने के नोटिस दिए जाने से स्थानीय लोगों में भारी रोष व आक्रोश व्याप्त हो गया है। उक्त मामले को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौपा।
प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से तत्काल उक्त मंदिर को हटाने से संबंधित आदेश पर रोक लगाने तथा समाज द्वारा नए मंदिर के निर्माण व शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा होने तक उक्त स्थल पर कोई कार्रवाई नहीं करने का मांग रखा। वही जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से सुनने के उपरांत कहा कि उक्त सड़क के निर्माण में काफी विलंब हो गया है । बहुत जल्द इस सड़क का उद्घाटन होना है, ऐसे में सड़क का अवरोध हटाकर निर्माण कार्य पूरा कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन स्थानीय लोगों से सहयोग की अपेक्षा करती है।