केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवंबर में मुजफ्फरपुर आ सकते हैं। मुजफ्फरपुर में उनकी जनसभा के लिए स्थल का चयन किया जा रहा है। पताही हवाई अड्डा, पुलिस लाइन समेत कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। भाजपा सूत्रों के अनुसार सभा स्थल का चुनाव गुरुवार तक कर लिया जाएगा। सभा स्थल का चुनाव होते ही आगमन की तिथि घोषित कर दी जाएगी। लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह के आगमन को लेकर उत्साहित भाजपा उनके आगमन की तैयारी में जुट गई है।
अमित शाह इससे पहले वर्ष 2015 के चुनाव में मुजफ्फरपुर आए थे। हालांकि उस समय उन्होंने कोई जनसभा नहीं की थी, केवल पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के अलावा बाकी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी थी। इस बार वे मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। भाजपा के इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुजफ्फरपुर की दोनों सीट पर अपनी दावेदारी जताना और उत्तर बिहार की राजनीति को दिशा देना है।
बताया जाता है कि अमित शाह के दौरे के बाद साफ हो जाएगा कि उत्तर बिहार की कौन सी सीट एनडीए की किस पार्टी की झोली में जाएगी। अमित शाह की इस जनसभा का इंतजार जितना भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं, उतनी ही उत्सुकता एनडीए के घटक चिराग पासवान व उपेंद्र कुशवाहा के साथ रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस को भी है। इस जनसभा के बाद अमित शाह सभी घटकों को साथ लाने की कोशिश में जुटेंगे और सीटों पर तालमेल का भी रास्ता खुलेगा।
Source : Hindustan