प्याज के फेर मेें अब केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान फंस गए हैं। प्याज की बढ़ती महंगाई को लेकर मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। प्याज के बढ़ते दाम पर नियंत्रण नहीं करने को लेकर यह परिवाद दायर किया गया है। इसकी सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।
बता दें कि प्याज के बढ़ते मूल्य ने पूरे देश को रूला दिया है। इसका दाम घटने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसे लेकर देश की तरह बिहार में भी सियासत तेज है। विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर बना हुआ है, जबकि जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव तो पटना में बाजाप्ता ठेला लगाकर प्याज भी बेच रहे हैं। साथ ही, वे एनडीए सरकार पर अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं।
इधर, शनिवार को मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में प्याज के दाम पर नियंत्रण नहीं होने को लेकर केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान के खिलाफ परिवाद किया है। मिठनपुरा इलाके में रहनेवाले राजू नैय्यर ने यह परिवाद दायर किया है। उन्होंने अपने परिवाद में कहा है कि प्याज के बढ़ते भाव पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। इस परिवाद पर सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।
बता दें कि राजू नैय्यर ने ही पिछले दिनों भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ गोड्से से संबंधित दिए गए विवादित बयान को लेकर परिवाद दर्ज किया था। अब उनके निशाने पर केंद्रीय मंत्री व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान हैं।
Input : Dainik Jagran