मुज़फ़्फ़रपुर : जन्मभूमि- कर्मभूमि मिशन के तहत महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में जन्मे उमेश गोपीनाथ जाधव जो की पेशे से एक फार्मासिस्ट हैं वे देश के शहीद जवानों के याद मे उनके जन्म भूमि की मिट्टी से अनोखा स्मारक बनाने के लिए देश मे यात्रा कर रहे हैं। इस कड़ी मे मुजफ्फरपुर भी पहुंचे थे।
उमेश गोपीनाथ जाधव देश की मिट्टी के सम्मान में सभी शहीदों के घर जाकर उनके वीर परिवारों से निस्वार्थ भाव से मिलते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके शहादत को नमन करते हुए देश मे यात्रा कर शहीदों के जन्म भूमि की मिट्टी को संग्रह कर लेते हैं। वे मिट्टी को संग्रह इसलिए कर रहे हैं ताकि वे शहीदों की याद मे स्मारक बना सकें।
उमेश गोपीनाथ जाधव अपने इस अनोखा मिशन को पूरा करने के लिए 9 अप्रैल 2019 से से अब तक 28 राज्य एवं 8 केंद्र शासित प्रदेश में कुल 118000 किलोमीटर सड़क मार्ग से यात्रा कर देश के लिए शहीद हुए करीब 150 शहीद परिवारों से अब तक मिले हैं और शहीदों के जन्म भूमि की मिट्टी को संग्रह किए हैं।
मुजफ्फरपुर मे हुआ गर्मजोशी से स्वागत
शहीदों के परिवार से मिलने व उनके जन्म भूमि की मिट्टी को संग्रह करने निकले उमेश गोपीनाथ जाधव मुजफ्फरपुर के झापड़ स्थित CRPF के ग्रुप के अंदर पहुंचे थे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। CRPF के डीआईजी राम कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट किया गया। इस दौरान मौके पर ग्रुप के अंदर में मौजूद रहे डीआईजी के साथ साथ कमांडेंट वीएस. जुन, जीके झा उप कमांडेंट, अमृत कुमार, ध्रुव कुमार चौधरी, बीबी. रत्नम, सहायक कमांडेंट के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। वहीं सम्मान के उपरांत गोपीनाथ जाधव लखनऊ के लिए रवाना हो गए।