माड़ीपुर स्थित डेजावू में वाटर ब्रेक दिया जा रहा है। मुज़फ़्फ़रपुर के वायुमंडल को देखते हुए डेजावू ने विद्यालय में दिन में दो बार वाटर ब्रेक देना शुरू किया है। यह कदम बच्चों में उत्साह और स्वास्थ्य वर्धन करता है। जैसे ही सीटी बजती है सारे बच्चे पानी पीना शुरू कर देते हैं।
निदेशिका गरिमा विशाल बाकी विद्यालयों से भी इस तरह की इनिशिएटिव लेने की पहल की हैं।