पटना: बिहार में अब एटीएम की तरह वेंडिंग मशीन से ई-स्टांप प्राप्त करना संभव होगा, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। शुरुआत में इसे राज्य मुख्यालय में परीक्षण के तौर पर स्थापित किया जाएगा। सफल परीक्षण के बाद इन मशीनों को राज्य के सभी निबंधन कार्यालयों और अन्य प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा। इस बारे में जानकारी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में दी, जिसमें विभागीय मंत्री रत्नेश सदा भी उपस्थित थे।

सचिव गुंजियाल ने बताया कि राज्य सरकार फिजिकल स्टांप की जगह पूरी तरह से ई-स्टांप प्रणाली लागू करने की दिशा में काम कर रही है। इस तरह की वेंडिंग मशीन स्थापित करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बनेगा। फिलहाल ई-स्टांप की बिक्री को-ऑपरेटिव बैंकों के माध्यम से की जा रही है। न्यायिक स्टांप की सुविधा के लिए फ्रैंकिंग मशीनों से ₹1,000 तक के स्टांप बेचे जा रहे हैं, जो 40 व्यवहार न्यायालयों और निबंधन कार्यालयों में उपलब्ध हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD