सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह शादी बिहार के गया जिले में हुई है. इस वीडियो की चर्चा इसलिए हो रही है कि वीडियो में एक लड़की चश्मा लगाए बुलेट पर सवार होकर मंडप में पहुंचती है. दूल्हा मंडप के बाहर दुल्हन को रिसीव करने आता है और उसे साथ लेकर मंच पर चढ़ता है.

सबसे खास बात ये कि बुलेट पर आने वाली दुल्हन ने सोलह सिंगार किया था. आंखों पर चश्मा लगाकर, पैर से ब्रेक और क्लच दबाते हुए दुल्हन स्टेज पर पहुंची. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाने की कोशिश करते हैं. दुल्हन को जहां उसके भाई गोद में उठाते हैं वहीं दूल्हे को उसके दोस्त संभालते हैं. भाइयों की मदद से दुल्हन उछलती है और वर के गले में माला डालती है. अगले की पहले दोस्त दुल्हे को उछालते हैं और वह वधू के गले में माला डालता है.

Image

 

बता दें कि रामपुर के चिरैयाटांड़ निवासी राजेश कुमार की छोटी बेटी निक्की राज की शादी बोधगया थाना के टेकुना फार्म के रहने वाले सुदर्शन कुमार के इकलौते बेटे नीतीश कुमार के साथ शादी तय हुई थी.

Image result for बुलेट पर सवार दुल्हन

 

27 फरवरी को तिलक समारोह का आयोजन किया गया था, जबकि 3 मार्च को बारात आई थी. बिहार में इस तरह का यह पहला मामला है जिसमें दुल्हन को बुलेट से आकर दूल्हे को वरमाला पहनाते देखा गया. गया में इस तरह से हुई अनोखी शादी की चर्चा चहुंओर छिड़ी हुई है.

Input : Live Cities

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.