इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यूपी के एक मंत्री को शिवलिंग के पास हाथ धोते हुए देखा जा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो 27 अगस्त का है। जब खाद्द एवं आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा बाराबंकी के रामपुर पहुंचे हुए थे। मंत्री जी रामपुर के ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। लेकिन वहां जाकर उन्होंने शिवलिंग के पास हाथ धो लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा।
इस वीडियो में दिखाया गया है कि मंत्री सतीश शर्मा महादेव के मंदिर में हाथ जोड़े हुए खड़े है। इसके बाद इशारे से वहां मौजूद पुजारी से बात करते हैं और पवित्र पात्र से जल डालने के बदले उससे शिवलिंग के पास हाथ धोते हुए दिख जाते है। इस वीडियो के वायरल होने से लोग मंत्री जी पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं और खूब बुरा भला कह रहे।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं।
बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से देख रहे हैं।
धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वाले इन नीचों के पास इतनी… pic.twitter.com/VD43Fw3YAB
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 3, 2023
वहीं बीजेपी मंत्री के इस हरकतों पर लोग खूब भड़के हुए है। सपा और बीएसपी के नेताओं ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला किया है। विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा है कि बीजेपी के मंत्री का दिमाग खराब हो गया है। शिवलिंग के अरघे में हाथ धोना महादेव और सनातन धर्म का अपमान है।
मंत्री सतीश शर्मा की सफाई आई
शिवलिंग पर हाथ धोने के मामले में मंत्री सतीश शर्मा ने सफाई दी है. आजतक के मुताबिक उन्होंने कहा है,
‘जल से, शहद से, दूध से अन्य चीजों से अभिषेक किया गया तो हाथों में लगी हुई इन चीजों को बाहर नहीं ले जाते हैं. शिवलिंग के पास ही हाथ में लगी सामग्री को रख देते हैं. उनको कहीं और साफ नहीं करते हैं.’
सतीश शर्मा के मुताबिक इस बात को बेवजह राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है.