यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए दो दिवसीय परीक्षा हो रही है. इसमें 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार बैठ रहे हैं. पहले दिन 17 फरवरी को कई सेंटर पर परीक्षा हुई. इसमें कई ‘मुन्नाभाई’ भी पकड़े गए. इसी बीच कन्नौज जिले में एक ऐसा प्रवेश पत्र सामने आया है, जो यूपी ही नहीं देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है.

दरअसल, ये प्रवेश पत्र अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर जारी हुआ है. इसमें अभिनेत्री की दो तस्वीरें भी लगी हैं. बताया जा रहा है कि अफसरों के बीच इसकी जानकारी पहुंची तो असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया.

प्रवेश पत्र के हिसाब से परीक्षार्थी को तिर्वा के श्रीमती सोनेश्री स्मारक बालिका महाविद्यालय में परीक्षा देनी थी. ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों और कॉलेज को जब अभ्यर्थियों की लिस्ट में इस परीक्षार्थी के बारे में पता चला तो वो चौंक गए. देखते ही देखते सनी लियोनी के नाम से जारी प्रवेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, इसे किसी की शरारत माना जा रहा है.

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

एडमिट कार्ड वायरल होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से बताया गया कि यह फर्जी एडमिट कार्ड है. कुछ अभ्यर्थियों द्वारा जब फॉर्म भरा गया तो उनके एडमिट कार्ड जारी होने के दौरान गलत फोटो अपलोड हुई. इसकी शिकायत भर्ती बोर्ड को मिलते ही ऐसे एडमिट कार्ड को छांटकर फोटो Section Blank Upload कर दिया गया. अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए थे कि जिसकी भी गलत फोटो लगी है, वो अपनी एक फोटो और आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.

बताते चलें कि 17 और 18 फरवरी को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक. परीक्षार्थियों को शिफ्ट शुरू होने से दो घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है.

सुबह 8 बजे से 9 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1 बजे से 02:30 बजे तक एग्जाम सेंटर पर एंट्री होगी. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले सभी एंट्री गेट बंद कर दिए जाएंगे. पुलिस की मुस्तैदी के चलते मैनपुरी में एक ‘मुन्नाभाई’ पकड़ा गया है.

अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा ‘मुन्नाभाई’ बायोमेट्रिक जांच में पकड़ा गया. वो बिहार के पटना का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कि मैनपुरी कुरावली के रहने वाले युवक की जगह परीक्षा दे रहा था. हालांकि, बॉयोमेट्रिक जांच में फिंगरप्रिंट मैच नहीं होने से उसकी पोल खुल गई. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसके साथ कितने लोग शामिल हैं, इस बारे में पता लगाया जा रहा है.

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD