UP के विधानसभा चुनाव में एक मुस्लिम महिला का भाजपा प्रेम उसके प्रेम विवाह पर भारी पड़ गया है। घटना बरेली की है। यहां महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि भाजपा को वोट देने के कारण पति ने उसे घर से निकाल दिया। अब वह तीन तलाक देने की धमकी दे रहा है।

पीड़िता का कहना है कि एक साल पहले उसने लव मैरिज की थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी नोटिस में लिया है। आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने UP DGP को पत्र लिखा है। इसमें आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। आयोग ने 7 दिन में पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

सालभर पहले हुई लव-मैरिज

बरेली के एजाजनगर गौंटिया की रहने वाली उजमा ने बताया कि तस्लीम अंसारी से उनका निकाह सालभर पहले हुआ था। 14 फरवरी को वोटिंग से दो दिन पहले उसके पति तस्लीम अंसारी के मामा तैयब आए थे। उन्होंने सपा प्रत्याशी को वोट देने के लिए कहा था। हालांकि, वह भाजपा को वोट देकर आई। इसी बात से पति और तैयब गुस्सा हो गए। उन्होंने पूछा कि भाजपा को वोट क्यों दिया। जब महिला ने बताया कि भाजपा ने महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दी। इसीलिए वोट दिया। इसके बाद पति तस्लीम अंसारी ने नाराज होकर पत्नी को घर से निकालते हुए कहा- देख, अब तुझे तलाक से कौन बचा सकता है।

clat

सपा को सपोर्ट कर रहे थे ससुराल वाले

उजमा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के कैंट प्रत्याशी को वोट दिया। पति तस्लीम अंसारी और उसके मामा तैयब सपा उम्मीदवार को सपोर्ट कर रहे थे। इसी बात से नाराज उसके पति तस्लीम ने अब पत्नी को घर से धक्के मारकर निकाल दिया है। पत्नी ने मामले में सुलह की कोशिश की, लेकिन ससुराल वाले राजी नहीं हुए।

उजमा ने बताया कि वह खुद दोनों परिवार वालों से बात करेंगी और आगे की कार्रवाई करेंगी। उसने तीन तलाक से जुड़े मामलों को देखने वाली संस्था ‘मेरा हक’ के फाउंडेशन की अध्यक्षा फरहत नकवी से मिलकर न्याय की गुहार भी लगाई है। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मालिक ने बताया कि उजमा की शिकायत पर उसके पति तस्लीम और मामा तैयब सहित अन्य पर उत्पीड़न, धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

तीन तलाक से आजादी दिलाई इसलिए भाजपा को वोट दिया

उजमा ने बताया कि वह भाजपा की नीतियों से संतुष्ट हैं। भाजपा ने महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दी। परिवार के लिए राशन की व्यवस्था कराई। इन्हीं सब से खुश होकर उसने विधानसभा में अपना वोट भाजपा को दिया। इस बात से उसके ससुराल वाले नाराज हो गए।

Input : Dainik Bhaskar

nps-builders

prashant-honda-muzaffarpur

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *