जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज से एक नई राजनीतिक पारी की शुरुआत हो रही हैं। कुछ को छोड़कर जद (यू) में हर कोई चिंता व्यक्त कर रहा था … निर्वाचित सहयोगियों के साथ बैठक हुई और निर्णय लिया गया … नीतीश कुमार ने शुरुआत में अच्छा किया लेकिन अंत में जिस रास्ते पर उन्होंने चलना शुरू किया वह उनके और बिहार के लिए बुरा है। इस दौरान जद (यू) नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि मेरे समर्थकों ने मुझे नई पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है।’ हमने एक नई पार्टी – राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने का फैसला किया है। यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। पार्टी कर्पूरी ठाकुर की विरासत को आगे बढ़ाएगी। हम राजद के साथ हुए समझौते को खारिज करने की दिशा में काम करेंगे। कुशवाहा ने यह भी घोषणा की कि वह बिहार विधान परिषद की सदस्यता और जद (यू) की प्राथमिक सदस्यता छोड़ देंगे।