जदयू छोड़कर नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के गठन के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गुरुवार की शाम नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय स्थित कार्यालय में यह मुलाकात हुई। करीब 45 मिनट की मुलाकात के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल और रालोजद के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद भी मौजूद थे।
मुलाकात के बाद माधव आनंद ने विशेष बातचीत में इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया। कहा कि पूर्व में कई बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकातें हुई थी लेकिन नई पार्टी के गठन के बाद यह पहली मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान रालोजद के एनडीए में शामिल किए जाने को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं। संभावना जतायी जा रही है कि श्री कुशवाहा 2024 में लोकसभा आम चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी दोनों दलों में किसी ने भी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है।